भूमिज जाति को एससी में शामिल करने को ले बैठक आयोजित

केंद्र सरकार को भूमिज जाति को अनुसूचित जाति मे शामिल करने का आग्रह कर चुके है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 7:09 PM

प्रतिनिधि, किशनगंज प्रखंड के महीनगांव पंचायत में महिंके मरवाटोली भूमिज बस्ती में हरे राम -हरे कृष्णा मंदिर प्रांगण में भूमिज सेवा समिति की महत्पूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में देश के अन्य राज्यों की भांति बिहार राज्य में भी भूमिज जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में भूमिज जाति के लोग पहुंचे. बैठक में शामिल समिति के लोगों ने बताया कि बिहार सरकार ने भी इस मामले को ले कर केंद्र सरकार को भूमिज जाति को अनुसूचित जाति मे शामिल करने का आग्रह कर चुके है. लेकिन केंद्र सरकार ने भूमिज जाति को अब तक अनुसूचित जाति में शामिल नहीं किया है. इससे भूमिज जाति के लोगों में काफी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों को माने और अनुसूचित जाति में शामिल करें. बैठक में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, मुखिया अशोक पासवान, भूमिज सेवा समिति के अध्यक्ष दिलीप राय, उपाध्यक्ष दुलाल चंद राय, सचिव रवींद्र राय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सफी अहमद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समिति के सदस्य व भूमिज जाति के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version