गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को ले समीक्षात्मक बैठक आयोजित, डीएम ने दिये कई निर्देश

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के सफल आयोजन के लिए समीक्षात्मक बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के अवसर पर एजेंडावार सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:32 PM

किशनगंज.जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के सफल आयोजन के लिए समीक्षात्मक बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के अवसर पर एजेंडावार सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में मुख्य समारोह स्थल, शहर की साफ-सफाई, मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम, पायलेटिंग व्यवस्था, मुख्य झंडोत्तोलन की साज-सज्जा, राष्ट्रीय झंडा बांधने की तैयारी, परेड, झाकियां, राष्ट्रगान, स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करना, मुख्य समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, पुरस्कार व्यवस्था एवं उदघोषक, भाषण का प्रारूप, महादलित टोलों में झंडोत्तोलन एवं अन्य सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद अशफाकउल्लाह खा (खगड़ा) स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य झंडोत्तोलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया साथ ही जिला नजारत उप समाहर्ता, किशनगंज को निदेश दिया गया कि शहीद अशफाकउल्ला खां स्टेडियम में स्टेज हेतु पंडाल आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे. डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को शहर में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया. बैठक में एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी- सह – ओएसडी कुंदन कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version