जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न

जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 9:09 PM

किशनगंज. जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 एवं नियम 1995 (समय-समय पर यथा संशोधित) के तहत सम्पन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई. विगत बैठक, जिसमें अबतक दर्ज कुल 51 मामलों में कुल 58 पीड़ितों के बीच मो० 3979800.00 मुआवजा राशि के भुगतान का अनुमोदन प्रदान किया गया. अपर समाहर्त्ता शिव शंकर मंडल, भूमि सुधार उप समाहर्ता कुमार ब्रजेश, वरीय उप समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक (मु), किशनगंज, थाना प्रभारी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचि जनजाति, किशनगंज, विशेष लोक अभियोजक, जिला कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती फरजाना बेगम, सुरज रजक, मो अब्दुल हाफिज एवं सुधाकर कुमार, नोडल पदाधिकारी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज कांडों के पीड़ितों को नियमानुसार मुआवजा राशि का भुगतान अविलंब करें. शुक्रवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मैनुअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम-2013 के तहत गठित जिला स्तरीय सत्तर्कता अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version