कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को ले बैठक में एनडीए के घटक दलों के नेताओं के बीच हुई चर्चा
खगड़ा स्थित शहीद अशफाकउल्ला खां स्टेडियम में आगामी छह फरवरी को आयोजित होने वाले एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर स्थानीय सर्किट हाउस में एनडीए के विभिन्न घटक दलों की बैठक आयोजित की गई.
किशनगंज. खगड़ा स्थित शहीद अशफाकउल्ला खां स्टेडियम में आगामी छह फरवरी को आयोजित होने वाले एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर स्थानीय सर्किट हाउस में एनडीए के विभिन्न घटक दलों की बैठक आयोजित की गई. एनडीए के जिला संयोजक प्रो बुलंद अख्तर हाशमी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुजाहिद आलम व जदयू के प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव भी मौजूद थे. मनीष यादव ने कहा कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में 225 सीटों के लक्ष्य को पूर्ण करना है. सूबे में पूरी मजबूती के साथ एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा है जबकि महागठबंधन में शामिल पार्टियों में कोई एकजुटता नहीं है और वो लोग आपसी सरफुटव्वल कर रहे है. उन्होंने कहा कि बिहार में हर क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काम किया. हमारे नेता नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं. 6 फरवरी को एनडीए के सम्मलेन को सफल बनाना है. भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता अनामिका पासवान ने कहा कि एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन बिहार में एनडीए कार्यकर्ताओं की एकजुटता का उदाहरण है. भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बिहार ने सुशासन का जो सपना देखा था उसे एनडीए ने कर दिखाया है. बिहार निरंतर विकास की ओर जा रहा है. भाजपा की प्रवक्ता ने केंद्र सरकार द्वारा किशनगंज जिले के विकास के लिए किए गए कार्यों को बताया. उन्होंने कहा कि एनडीए ने बिहार को विकास के मार्ग पर प्रशस्त किया है. एलजेपी (आर) के प्रदेश प्रवक्ता निशांत मिश्रा ने कहा कि विपक्ष के लोग लोगों को दिगभ्रमित करते रहते हैं. हम लोग 225 के लक्ष्य को पार कर सरकार बनाएंगे. हम पार्टी के प्रवक्ता मोहम्मद शकील हाशमी ने कहा कि 2025 के जनवरी से बगहा से कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू हुआ था. अब 6 फरवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. रालोमा के मो फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन से कार्यकर्ता एकजुट हो रहे है. बैठक में पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम, वरीय जदयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, हम जिलाध्यक्ष डॉक्टर शाहजहां, लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान, रालोमा के जिलाध्यक्ष मुख्तार आलम, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, कमाल अंजुम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है