हिंदू स्वाभिमान यात्रा की तैयारी पर बैठक में हुई चर्चा

हिंदू स्वाभिमान यात्रा के निमित्त शुक्रवार को अटल सभागार दीनदयाल उपाध्याय नगर मेंबैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 8:59 PM
an image

किशनगंज. हिंदू स्वाभिमान यात्रा के निमित्त शुक्रवार को अटल सभागार दीनदयाल उपाध्याय नगर मेंबैठक आयोजित की गयी. बैठक में जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, राष्ट्रीय संयोजका ममता सहगल एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी अंकित कौशिक प्रदेश उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन के जिला अध्यक्ष हरि किशोर प्रसाद ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार एवं भारतवर्ष में चल रहे सनातन विरोधी गतिविधियों के विरोध में हिंदू स्वाभिमान यात्रा भागलपुर से 18 अक्टूबर को प्रारंभ होकर नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया होकर किशनगंज में 22 अक्टूबर को संपन्न होगी. स्वाभिमान यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं जनसंख्या समाधान फाउंडेशन तथा धर्म जागरण मंच के केंद्रीय अधिकारी करेंगे. आगामी 22 अक्टूबर को किशनगंज में हो रहे समापन कार्यक्रम के निमित्त व्यवस्था संचालन टोली एवं कार्यों का विवरण वितरण राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष किया गया. बैठक में जिला अध्यक्ष भाजपा सुशांत गोप, महामंत्री लखनलाल पंडित मनीष सिंह, नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन से कौशल आनंद, शिवम कुमार, दुर्गा स्वर्णकार, लता मोदी एवं कई अनुसांगिक संगठन से अमित मंडल, दीपक चौहान, सुमित शाह चंद्र किशोर राम अमर शर्मा रत्नेश कारण एवं दर्जनों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष जनसंख्या समाधान फाउंडेशन केशव त्रिपाठी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version