आरक्षण बचाओं संघर्ष समिति के 31 अगस्त को भारत बंद को सफल बनाने को ले बैठक आयोजित
आरक्षण बचाओं संघर्ष समिति
ठाकुरगंज अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के 21 अगस्त को भारत बंद के एलान के बाद रविवार को इस बंद को सफल बनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गयी. रविवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित बैठक में बंद को सफल बनाने की अपील की गयी. तथा विभिन्न संघठनों से सहयोग की अपील की गयी. वहीं इस दौरान अमरजीत चौधरी ने बताया कि क्रिमीलेयर को आरक्षण से बाहर करने के फैसले के विरोध में सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग शुरू हो गयी है. उन्होंने सभी ग्रामीण एवं शहरी लोगों से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर अपनी भागीदारी दें ताकि आंदोलन की गूंज सुप्रीम कोर्ट तक सुनाई दे. बैठक में किशन बाबू पासवान, सकलदेव पासवान, प्रमोद राम, अर्जुन पासवान, शिवा पासवान, मनोज पासवान,शोएब अंसारी आदि लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है