एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को ले घटक दलों की बैठक आयोजित

Meeting regarding NDA workers conference

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 8:43 PM

पोठिया. प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को एनडीए कार्यकताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री संजय उपाध्याय ने की. बता दें कि आगामी 6 फरवरी को किशनगंज के शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम में आयोजित होने वाले एनडीए की कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए घटक दलों के पंचायत अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं को बैठक कर जानकारी दी गयी और पार्टी नेताओं द्वारा आह्वान किया गया कि निर्धारित तिथि एवं समय पर खगड़ा स्टेडियम पहुंच कर सम्मेलन को सफल बनायें. बताया गया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी घटक दलों के राज्य अध्यक्ष के अलावे पार्टी के वरिष्ठ नेता भी भाग लेंगे. एनडीए संयोजक प्रो बुलंद अख्तर हाशमी ने कहा कि एनडीए गठबंधन का एक ही संकल्प है,आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीट जीत कर बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनाना. जिसे लेकर बिहार के सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मलेन हो रहा है. जिले में तीसरे चरण के तहत एनडीए कार्यकर्ता सम्मलेन 6 फरवरी को होना है. उन्होंने आगे कहा कि जिले के चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए के ही उम्मीदवार जीतेंगे. वही भाजपा नेता सुशांत गोप ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मलेन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने का निर्णय संगठन द्वारा लिया गया है. उन्होंने कहा की जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए घटक दलों के सभी प्रदेश अध्यक्ष भाग लेंगे. बैठक में बूथ स्तर तक एनडीए को सशक्त करने एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिशन-2025 और लक्ष्य-225 की सफलता पर जोर दिया. इस अवसर पर एनडीए संयोजक बुलंद अख्तर हाशमी,सह संयोजक मो. कलीमुद्दीन,भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सुशांत गोप,भाजपा जिला महामंत्री सह बीस सूत्री सदस्य संजय उपाध्याय,जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो.जलाल कादरी,तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ई.अबू ताहा कमर,पोठिया मंडल अध्यक्ष मनोज अग्रवाल,शिवलाल सोरेन ,शोभा रानी,जितेंद्र सिंह,टेनु सिंह,राहुल,तौसीफ आलम एवं सभी पंचायत अध्यक्ष,कार्यकारणी सदस्य सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version