स्वच्छता अभियान की तैयारी को ले बीडीओ ने की बैठक

ठाकुरगंज बीडीओ अहमर अब्दाली कीअध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान को लेकर गुरुवार को ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 7:59 PM
an image

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज बीडीओ अहमर अब्दाली कीअध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान को लेकर गुरुवार को ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता ही सेवा के कार्य योजना के बारे में विस्तार से बताया. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 14 सितंबर से दो अक्टूबर तक विभिन्न विभागों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा. विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित तिथि को विविध कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता के बारे में नागरिकों को संदेश दिया जायेगा. बीडीओ ने स्वच्छता ही सेवा के तहत कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए प्रखंड समन्वय एवम सभी स्वच्छ्ता पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए. कहा कि सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, संस्थागत भवनों, हाट बाजार, आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पताल, बस स्टैंड, प्रमुख मार्ग, धार्मिक स्थल इत्यादि में व्यापक साफ सफाई का अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version