लोक अदालत की तैयारी को ले थानाध्यक्षों के साथ डीएलएसए के सचिव ने की बैठक

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ओम शंकर के द्वारा जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को ले चर्चा की. जिसमें नोटिस का शत-प्रतिशत तामिला सुनिश्चित कराने निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 6:58 PM

किशनगंज.राष्ट्रिय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय किशनगंज परिसर में 8 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे है. इसी कड़ी में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ओम शंकर के द्वारा जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को ले चर्चा की. जिसमें नोटिस का शत-प्रतिशत तामिला सुनिश्चित कराने निर्देश दिया. ज्ञात हो कि व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी आठ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दावा वाद, आपराधिक शमनीय वाद, चेक बाउंस के मामले, विधुत विभाग के मामले, पारिवारिक मामले (तलाक वाले मामले को छोड़कर), बैंक ऋण एवं टेलीफोन बिल से संबंधित मामले एवं अन्य वाद व विवाद जो सुलह्नीयप्रकृति का हो का निष्पादन आपसी समझौता से किया जाता है. इस मौके पर जिले के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version