एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 12:04 AM

टेढ़ागाछ. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में रविवार को एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष देवमोहन सिंह ने की. जिसमें 6 फरवरी को किशनगंज कि सरजमीं अशफाकुल्लाह खां स्टेडियम में एनडीए बिहार प्रदेश के बैनर तले आगामी 2025 विधानसभा चुनाव के निमित्त कार्यकर्ता महा सम्मेलन का आयोजन होना है, जहां पर एनडीए घटक दलों के सभी प्रदेश अध्यक्ष व बिहार सरकार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, राजस्व व भूमी सुधार मंत्री डाक्टर दिलीप कुमार जायसवाल सहित दर्जनों मंत्री विधायक भाग लेंगे. वहीं बैठक को संबोधन करने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष सुशांत गोप की नवीन झा, प्रमोद सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि कुमार दास, मंडल अध्यक्ष भाजपा देव मोहन सिंह, जदयू से एहतेशाम अंजुम, पवन मिश्रा प्रभारी बहादुरगंज वर्तमान जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी बुलंद अख्तर हाशमी पवन मिश्रा विधानसभा प्रभारी बहादुरगंज पूर्व प्रमुख इस्माइल आजाद ने भाग लिया ने भाग लिया कार्यकर्ताओं में युवा मोर्चा अध्यक्ष रामविलास सिंह, सीताराम पासवान, अनंती देवी, प्रेम कुमार दास अन्य शाहिद कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version