स्वच्छता अभियान के सफलता को ले नप सभागार में बैठक आयोजित, कई विंदुओं पर हुई चर्चा

स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम को लेकर बुधवार को स्थानीय नप के सभागार में बैठक आयोजित की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 7:58 PM
an image

बहादुरगंज.स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम को लेकर बुधवार को स्थानीय नप के सभागार में बैठक आयोजित की गई. जिसमें आगामी 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान जागरूकता लाने की तरीकों पर हुआ विचार. कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नप मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद सहित सभी पार्षद मौजूद थे. बैठक में आगामी 14 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाली स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नप क्षेत्र में गतिविधि आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया गया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने बताया कि नगर क्षेत्र की स्वच्छता एवं साफ – सफाई नप प्रशासन की प्राथमिकता में शुमार है. इस बीच नगर वासियों को भी साफ सफाई के प्रति जागरूक करने की दिशा में जागरूकता अभियान की जरूरत है. इसी कड़ी में अभियान की सफलता को लेकर स्कूली बच्चों के माध्यम से रैली निकाल कर स्वच्छता अभियान के प्रति आम लोगों को जागरूक किये जाने का निर्णय लिया गया है. इतना ही नहीं नप क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को भी प्रोत्साहित करने की दिशा में ठोस कदम उठाये जाने पर सहमति व्यक्त की. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर्रमान , मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान , उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीम अंसारी , अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शिखा पात्रा , पार्षद संजय भारती, बंटी सिन्हा , शीतूल सिन्हा, आफताब आलम, मो शालीम, नईमुद्दीन , संजय बसाक, आजाद आलम सहित अन्य पार्षदगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version