किशनगंज.पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी शिवदीप वामनराव लांडे बुधवार को किशनगंज पहुंचे. किशनगंज पहुंचने पर पुलिस ऑफिस में आईजी को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी विशाल राज, निर्वतमान जिलाधिकारी तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार मौजूद थे. दोनों ने पुष्पगुच्छ देकर आईजी श्री लांडे का स्वागत किया. इसके बाद आईजी शिवदीप लांडे ने एसपी व डीएसपी स्तर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिया. बैठक में एसडीपीओ गौतम कुमार, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा, प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर मौजूद थी. इससे पूर्व आईजी चेक पोस्ट का मुआयना करते हुई सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे. इंट्री माफियाओं व स्मैक कारोबारियों पर कसी जायेगी नकेल, चेक पोस्ट पर चेकिंग होगी तेज किशनगंज.आईजी शिवदीप वामनराव लांडे ने कहा कि अपराधियों के लिए खुद मैं एक मैसेज हूं. संगठित अपराध को रोकना पुलिस की प्राथमिकता होगी. उन्होंने इसके लिए मजबूत और ठोस रणनीति बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए सीमांचल के जिलों के एसपी को भी विशेष रूप से निर्देश दिया गया है. आईजी श्री लांडे ने कहा कि अवैध इंट्री रोकने के लिए भी दिशा निर्देश दिया गया है. आईजी ने कहा कि स्मैक के कारोबारियों पर नकेल कसा जाएगा. आईजी श्री लांडे ने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि युवावर्ग नशे की लत से दूर रहे. अपना कैरियर संवारने में ध्यान लगाएं. नशा पूरे समाज के लिए घातक है. किसी प्रकार के नशे का सेवन कही से भी उचित नहीं है. अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधिकारियों को जो निर्देश दिए गए हैं उसका रिजल्ट आने वाले समय में दिखेगा. उन्होंने कहा कि एसपी के साथ जिले के अपराध की समीक्षा की गई है जिसमें डकैती कांड के एक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की गई है. इनाम की राशि बढ़ाने के लिए मुख्यालय को लिखा जाएगा. वहीं उन्होंने शराब बंदी कानून के तहत चेक पोस्ट पर चेकिंग बढ़ाये जाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है