श्रमिकों के निबंधन को ले मेगा कैंप आयोजित

बिशनपुर स्थित ग्राम पंचायत कार्यालय बिशनपुर में बीओसीडब्लू बोर्ड के अंतर्गत निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों के निबंधन को ले मेगा कैंप का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:03 PM

कोचाधामन. श्रम संसाधन विभाग किशनगंज की ओर से प्रखंड के बिशनपुर स्थित ग्राम पंचायत कार्यालय बिशनपुर में बीओसीडब्लू बोर्ड के अंतर्गत निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों के निबंधन को ले मेगा कैंप का आयोजन किया गया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कोचाधामन संतोष कुमार दास, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बहादुरगंज सौरभ सुमन, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पोठिया भोला कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कुल पंद्रह योजनों का लाभ इस निबंधन के द्वारा श्रमिक ले सकते है. आहूत कैंप में 100 से अधिक लोगों का निबंधन किया गया. उन्होंने निबंध कार्ड का वितरण किया गया. कैंप में स्थानीय मुखिया श्री पिंटू कुमार चौधरी,वार्ड सदस्य सरवर आलम,महेश राम,असलम आलम,जंगी आलम, पंचायत सचिव नुरुल आलम अमरजीत कुमार और घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ के एमआरसी जिला समन्वयक पवन कुमार, एफ ओ इंतेखाब इनवार, जन साथी आसमीन प्रवीण ,सुपरवाइजर प्रफुल्ल कुमार झा, पीआरएस अशोक मिश्रा,विकाश मित्र ज्योती देवी मौजूद थे. मेगा कैंप में स्थानीय मुखिया ने लोगों निबंधन के फायदे गिनाए. इस दौरान बिहार शताब्दी असंगठित कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बिशनपुर पंचायत के वार्ड 13 के किशन लाल मांझी तथा स्वर्ग नदीम अख्तर की पत्नी को 30-30 हजार रुपए उनके खाता में दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version