एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

.राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला मीडिया प्रभारी मो खुर्शीद ने अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुररहमान अंसारी को गुरुवार को ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 8:40 PM

किशनगंज.राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला मीडिया प्रभारी मो खुर्शीद ने अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुररहमान अंसारी को गुरुवार को ज्ञापन सौंपा. नगर परिषद के वार्ड 5 में कुछ गरीब परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड उपलब्ध नहीं रहने से वे काफी परेशानी में तथा योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे है. ज्ञापन में कहा गया है कि अपने वार्ड के निरीक्षण के क्रम में पाया कि अधिकतर गरीब लोगों को के पास बीपीएल राशन कार्ड नहीं बन पाये है जो अत्यन्त दुर्भाग्य पूर्ण है. लोगों से बातचीत के दौरान यह पता चला की बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाईन एप्लाई करने के बाद भी कोई सर्वेयर नहीं आता है. एसडीएम लतीफुररहमान अंसारी ने इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version