जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर पीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरूवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष हरिकिशोर साह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी तुषार सिंगला को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.
किशनगंज.विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरूवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष हरिकिशोर साह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी तुषार सिंगला को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर पहले सड़क पर मार्च निकाला और समाहरणालय पहुंचकर डीएम के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के संदर्भ में. फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष हरिकिशोर साह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर गुरूवार को पूरे देश के सभी राज्यों में प्रत्येक जिला मुख्यालय में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग लेकर फाउंडेशन कार्यकर्ता कहीं धरना तो कहीं सड़क पर मार्च निकाला है और जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या विस्फोट एवं जनसांख्यिकी असंतुलन जैसी भीषण समस्या को रोकने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इसके पूर्व हमलोगों ने इस मांग के समर्थन में जनजागरण के लिए सड़क पर मार्च निकाला और समाहरणालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया है. इस अवसर पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ता सहित भाजपा नेता सह अधिवक्ता जय किशन प्रसाद कुशवाहा, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक सह अधिवक्ता पंकज कुमार झा,विहिप जिला मंत्री संजय सिंह, नीरज मिश्रा, आरएसएस के जिला संपर्क प्रमुख लक्ष्मीनारायण एवं अन्य प्रमुख शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है