पोठिया . प्रखंड के कई विद्यालयों में मध्याह्न भोजन को लेकर पोषक क्षेत्र के लोगों द्वारा विवाद करना अब आम बात हो गयी है. ताजा मामला मंगलवार का है, जहां उदगारा ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जबड़ापोखर में दोपहर के दो बजे तक मध्याह्न भोजन नहीं बनाया गया था. प्रधान शिक्षक के अलावे अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं गायब थी. विद्यालय के नामांकित छात्र-छात्राओं की बात करें तो इस विद्यालय में कुल 75 बच्चें नामांकित है. मंगलवार को मात्र 08 बच्चें उपस्थित थे. जो अपने खेल-खुदकर समय व्यतीत कर रहे थे. प्रधान शिक्षक मोबाइल पर लगे थे. ऐसे में पोठिया प्रखंड के विद्यालयों में सर्व शिक्षा अभियान औंधे मुंह गिरती नजर आ रही है.शिक्षा विभाग के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण प्रतिदिन होना है. एमडीएम, बच्चें सहित शिक्षकों की उपस्थिति आदि की जांच प्रतिदिन बीईओ के नेतृत्व में होनी है. लेकिन पोठिया प्रखंड में कई ऐसे विद्यालय है,जहां फर्जी तरीके से छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति बनाई जाती है और माध्यहन भोजन का संचालन केवल कागजों तक ही सीमित है. हालांकि एमडीएम की रिपोर्ट लगभग सत्तर फीसदी तक दी जाती है. स्थानीय वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष मो मुंतजिर आलम ने बताया कि मंगलवार को विद्यालय में एमडीएम नहीं बनाया गया. ग्रामीण जब प्रधान शिक्षक से एमडीएम नहीं बनने एवं शिक्षकों के हमेशा गायब रहने को लेकर सवाल पूछते है तो उनके साथ अभद्रता व्यवहार किया जाता है. वहीं प्रधान शिक्षक मो सलीम ने बताया कि गैस सिलेंडर नहीं रहने के कारण एमडीएम आज नहीं बनाया गया है. गैस सिलेंडर आने के बाद एमडीएम बनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है