ठाकुरगंज. एनएच 327 ई पर धड़ल्ले से चलने वाले ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए खनन विभाग ने छापेमारी कर दो डंफर को जब्त किया. बुधवार की देर रात को हुई कार्रवाई के बाद खनन विभाग ने जब्त वाहन को कुर्लीकोट पुलिस के हवाले कर दिया. छापेमारी में जिला खनन पदाधिकारी के स्वयं होने की जानकारी दी गयी. वहीं इस घटना के बाद चर्चाओं का बाजार तब गरम हो गया जब वाहन चालक दूसरे चाभी से देर रात को ही जब्त वाहन लेकर फरार हो गया .गाडी भगाने के मामले में इंट्री माफ़िया की संलिप्ता की बात सामने आ रही है. बताते चले कुर्लीकोट थाने में जगह नहीं होने के कारण जब्त वाहनों को थाना के बाहर ही लगाया जाता है. जिस कारण ट्रक को भागने में आसानी हुई. हालांकि कुर्लीकोट थानाध्यक्ष ने बताया कि भागा हुआ जब्त वाहन को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. जिसे जब्त कर थाना लाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है