प्रशासन के द्वारा काफिले को आगे बढ़ा देने पर भड़के केंद्रीय मंत्री, गांधी चौक पर सड़क पर बैठे कार्यकर्ता पढ़ने लगे हनुमान चालीसा

किशनगंज में हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के दूसरे दिन शहर के गांधी चौक पर यात्रा में शामिल महिलाओं और काफिले की गाड़ियों को प्रशासन द्वारा आगे बढ़ाये जाने से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नाराज हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 7:59 PM

प्रशासन ने फिर यात्रा में शामिल महिलाओं को वापस बुलाया, तब जाकर माने मंत्री किशनगंज.किशनगंज में हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के दूसरे दिन शहर के गांधी चौक पर यात्रा में शामिल महिलाओं और काफिले की गाड़ियों को प्रशासन द्वारा आगे बढ़ाये जाने से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नाराज हो गये. इस दौरान यात्रा को केंद्रीय मंत्री ने रोक दिया.श्री सिंह यात्रा में शामिल स्वाभिमान रथ की छत पर चढ़ गए और कहा कि प्रशासन के द्वारा यात्रा के काफिले की गाड़ियों और इसमें शामिल महिलाओं को वापस नहीं बुलाया गया तो यह यात्रा आगे नहीं बढेगी. मुझे यहां बोलने के किए किसी के परमिशन की जरूरत नहीं है. यह हिस्सा भी भारत में है. इसके बाद यात्रा में शामिल कार्यकर्ता और भी भड़क गये और गांधी चौक पर बैठ गये. दरअसल काफिले को गांधी चौक से रूईधाआ आना था और समय कम था. इसलिए यात्रा में शामिल एसडीपीओ ने काफिले की गाड़ियों और कलश लेकर चल रही महिलाओं को आगे बढ़ा दिया जबकि गिरिराज सिंह वहीं रह गये. जब वह बोलने के लिए रथ पर चढ़े तो उन्हें इस बात का पता चला और यात्रा में शामिल महिलाओं को नहीं देख भड़क गये. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जब तक यात्रा में शामिल वाहन व महिलाओं को वापस नहीं बुलाया जायेगा तब तक यहीं पर राम धुन और हनुमान चालीसा का पाठ करता रहूंगा. इसके बाद सड़क पर बैठे कार्यकर्ता और यात्रा में शामिल केंद्रीय मंत्री और आचार्य दीपांकर महाराज ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरु कर दिया. वहीं इस दौरान उन्होंने डीएम और एसपी से भी मामले को लेकर फोन पर बात की.हनुमान चालीसा पाठ खत्म होने के कुछ देर बाद काफिले में शामिल गाड़ियां और महिलाएं वापस आ गयी. तब जाकर उन्होंने अपना वहीं से भाषण शुरु किया और यात्रा समाप्त कर चले गये. मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं यह नहीं जनता की प्रशासन के लोगों ने ऐसा क्यों किया. मैंने कहा कि जब जुम्मे की नमाज पढ़ेगा तो आपकी जुबान नहीं खुलेगी, चाहे सड़क पर पढ़े या जहां पढ़े. आप मुझे रोक रहे हो हम तो वे लोग है जो दूसरों की बात चुपचाप सह लेते है लेकिन अब समय आ गया है कि हिन्दू एकत्रित हो. न हिंदू किसी से डरेगा और न किसी को डरायेगा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पांच जिलों की यात्रा करने के उपरांत किशनगंज पहुंचा हूं. मैं दंगा करने वाला नहीं हूं बल्कि दंगा करने वालों को रोकने वाला हूं. यह हिन्दुओं को एक करने की यात्रा है. हिन्दू कहता है कि सर्वे संतु सुखिना.जानबूझकर व्यवधान पैदा करने के कारण हमें रुकना पड़ा. लेकिन मैंने कलक्टर और एसपी को कहा. उन्होंने ठीक किया अब मैं जा रहा हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version