नाबालिग ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
महिला थाना किशनगंज में कोचाधामन थाना क्षेत्र की एक नाबालिग ने एक युवक पर छेड़खानी तथा एक अन्य युवक के साथ मिलकर उसे बेचने के प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया है.
किशनगंज.महिला थाना किशनगंज में कोचाधामन थाना क्षेत्र की एक नाबालिग ने एक युवक पर छेड़खानी तथा एक अन्य युवक के साथ मिलकर उसे बेचने के प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया है. मामले में बहादुरगंज के देशियाटोली निवासी सद्दाम व कोचाधामन के बूढ़ीमारी निवासी नफीस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मामला दर्ज किए जाने के बाद महिला थाना की पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 15 दिन पूर्व पीड़ित नाबालिग लड़की की पहचान बहादुरगंज थाना क्षेत्र के सद्दाम से मोबाइल के माध्यम से हुई थी. धीरे- धीरे मोबाइल से बातचीत कर जन पहचान और बढ़ने लगी. आरोपित युवक नाबालिग को अपनी बातों में रिझाकर शादी का प्रलोभन देने लगा. इस बीच 8 अक्तूबर को आरोपित युवक पीड़िता को फोन कर घर से बाहर बुलाया और अपनी बाइक में बिठाकर घर से दूर बांस झाड़ी में ले गया. वहां आरोपित युवक नाबालिग के साथ जबरन छेड़खानी करने लगा, नाबालिग लड़की इसका विरोध करने लगी. तभी आरोपित युवक अन्य दो युवकों को वहां फोन कर बुलाया और लड़की को कही बेचे जाने की बात कहने लगा. यह सुनकर पीड़िता जोर-जोर से चिल्लाने लगी. चीखने की आवाज सुनकर वहां आसपास के लोग जमा हो गए.लोगों को आते देख सभी आरोपित नाबालिग लड़की को छोड़कर वहां से फरार हो गए. इसके बाद नाबालिग लड़की रोती हुई अपने घर पहुंची और अपने साथ हुए आपबीती को अपने माता-पिता को सुनायी. मामले की जानकारी ग्रामीणों को भी मिली जिसे सामाजिक स्तर पर हल करने कोशिश की गई लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है