संबंधी व दोस्त पर नाबालिग ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

शहर में मानवीय रिश्ते को तार तार कर देने वाली घटना सामने आई है. निकट संबंधी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 13 वर्षीय नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:34 PM
an image

किशनगंज.शहर में मानवीय रिश्ते को तार तार कर देने वाली घटना सामने आई है. निकट संबंधी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 13 वर्षीय नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के द्वारा परिजनों को कुकृत्य की जानकारी दिये जाने से उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. पीड़िता के मां की लिखित शिकायत पर टाउन थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार हवाई अड्डा निवासी आशिक और सोहेल आलम पीड़िता को बहला फुसलाकर घर से ले गये और सुनसान स्थान पर उसके साथ छेड़खानी करने लगा. जिसकी जानकारी मिलने के बाद जब पीड़िता का भाई उसे लेने के लिए पहुंचा तो आरोपितों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गये. घटना के बाद पीड़िता और उसके भाई ने परिजनों को आशिक व सोहेल के कुकृत्य की जानकारी दी. घटना के बाद लोकलाज की खातिर परिजनों ने चुप्पी साध ली लेकिन पीड़िता आरोपितों को उसके किये की सजा दिलाने की मांग पर अड़ गयी. नतीजतन परिजन मामले की शिकायत लेकर पुलिस के समक्ष जा पहुंचे. टाउन थाना में पीड़िता के मां की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. टाउन थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि परिजनों के लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version