ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के झाला पासवान टोला में मंगलवार की सुबह बिजली की चपेट में आने से एक बच्ची समेत एक मवेशी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पासवान टोला की 15 वर्षीय प्रिया कुमारी पिता रंजित पासवान अपनी मवेशी को चरने के लिए मंगलवार की सुबह खेत गई थी. घर आकर उसने देखा कि उसकी मवेशी गिरकर छटपटा रही है. आनन- फानन में वह दौड़ते हुए अपने मवेशी को बचाने के लिए दौड़ी तब तक बिजली की चपेट में आने के कारण दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस घटना को देख रहे गांव की ही रीता कुमारी, रूपम देवी आदि उसे बचाने के लिए उस ओर दौड़े जिसमें रीता देवी भी बुरी तरह झुलस गई. जिसे बेहतर इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस संबंध में पंचायत के सरपंच राजू पासवान के साथ पंचायत के उप मुखिया मोहम्मद यासीन बताते हैं कि मंगलवार को हुई इस दर्दनाक हादसे में विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के कारण ही इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है. बार-बार उनके द्वारा यह शिकायत की गई की 11000 वाट के तार को खेतों में सही ढंग से लगाया जाए पर विभाग स्थानीय ग्रामीणों के साथ उनकी एक भी ना सुनी और सोमवार की रात आयी आंधी और बारिश में 11000 हजार वोल्ट का तार इंसुलेटर से टूटकर पोल में सट गया था. जिससे यह दर्दनाक घटना घटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है