ठाकुरगंज. ठाकुरगंज शहर के बाघमारा मोहल्ला में स्थित मदरसा संख्या 528 के जर्जर भवन का निरीक्षण करने ब्लॉक माइनॉरिटी वेलफेयर अफसर आदित्य कुमार पहुंचे. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सिकंदर पटेल भी उनके साथ थे. मदरसा भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए ब्लॉक मैंडेटरी वेलफेयर ऑफीसर आदित्य कुमार ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से मदरसा के जीर्णोद्धार की बात भी कही. उन्होंने बताया कि जल्द ही विभागीय कार्रवाई पूरी कर जर्जर मदरसा भवन का पुनर्निर्माण कराया जाएगा. बताते चलें कि 1965 में स्थापित इस मदरसा के जीर्णोद्धार के लिए तत्कालीन विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने वर्ष 2009 में विधायक मद के 700000 रूपये देकर मदरसा का जीर्णोद्धार कराया था. उसके बाद इस मदरसा में कोई कार्य नहीं हो पाया. मदरसा में कुल 105 छात्र नामांकित है. ब्लॉक माइनोरिटी वेलफेयर ऑफिसर के साथ मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, खालिक अंसारी, मयंक शांडिल्य, मनोज चौधरी, शंभू राय, मोहम्मद मुख्तार मंडल, अख्तर , मोहम्मद वाहिद, मोहम्मद आजाद आदि ने निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है