1.43 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास

डीवी 50 कजलामनी से काशीबाड़ी वाया बुआलदह सड़क का गुरुवार को विधायक हाजी इजहार असफी ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:08 PM

कोचाधामन . प्रखंड के बुआलदह पंचायत में ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत 1.43 करोड़ की लागत से डीवी 50 कजलामनी से काशीबाड़ी वाया बुआलदह सड़क का गुरुवार को विधायक हाजी इजहार असफी ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि उक्त सड़क जिला का पहला प्रधानमंत्री सड़क था जो काफी जर्जर हो गया था. ग्रामीण के द्वारा काफी अरसे से इस सड़क के निर्माण करवाने की मांग किया जा रहा था. सड़क के निर्माण कार्य पूर्ण के पश्चात पंचायत के लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी. इस मौके पर मुखिया अबू नसर , शहज़ाद कौसर , पंचायत समिति सदस्य दिलीप यादव, राजद पंचायत अध्यक्ष अकमल एज़दानी, तनवीर आलम, नादिर आलम, नवाब जफर , अज़फरअंजुम,शकील आलम, कामिल आलम, अबुल कलाम, इज़हार आलम , मो सादमानी, सोनू,ग़िलमान अख्तर शाह रेजा, मकबूल साहब, समीर, रहबर कौनेन बाबू, मुर्शिद आलम, राजद मीडिया प्रभारी शायम प्रवेज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version