विधायक ने शहर के छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.
किशनगंज. कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान कांग्रेस जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष इमाम अली चिन्टू, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सजल शाह, कांग्रेस वरिष्ठ नेता जुल्फेकार अली, किशनगंज जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष तौसीफ अंजार, युवा कांग्रेस नेता आदर्श कुमार साह, बिहार प्रदेश महासचिव ओबीसी प्रकोष्ट शंभु कुमार यादव, युवा कांग्रेस नेता अमजद आलम सहित कई गणमान्य व्यक्ति स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं लोग मौजूद थे.
छठ व्रतियों को नहीं होगी परेशानी, घाटों की सफाई का कार्य जारी – इंद्रदेव
किशनगंज. आस्था का पर्व छठ पूजा में घाटों पर व्रतियों को इस बार किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. छठ घाट की सफाई से लेकर रोशनी की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी. छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद की कवायद तेज हो गयी है. घाटों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर जारी है. नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान खुद इसकी मॉनिटरिंग रोजाना कर रहे है. नप अध्यक्ष के निर्देश पर किशनगंज के सभी छठ घाटों पर सफाई कर्मी लगे हुए है. श्री पासवान ने कहा कि घाटों पर साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा, लाइटिंग, खतरे के निशान पर बैरिकेटिंग के लिए आदेश जारी किया है ताकि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. नप अध्यक्ष ने श्री पासवान ने शहर के सभी छठ घाटों का बेहतर तरीके से इंतजाम को लेकर कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है