विधायक इजहारूल हुसैन ने किया पुल का शिलान्यास

कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने ग्रामीण कार्य विभाग राज्य योजना अंतर्गत पोठिया प्रखंड अंतर्गत डुबानोची पंचायत काटकुआं गांव में पुल का शिलान्यास विधिवत रूप से फीता काटकर संपन्न किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:17 PM

किशनगंज.कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने ग्रामीण कार्य विभाग राज्य योजना अंतर्गत पोठिया प्रखंड अंतर्गत डुबानोची पंचायत काटकुआं गांव में पुल का शिलान्यास विधिवत रूप से फीता काटकर संपन्न किया. विधायक श्री हुसैन ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रहें अभूतपूर्व विकास कार्यों से जनता में अथाह उत्साह और उमंग है. जनता की प्रत्येक समस्या को दूर करना हमारी प्रतिबद्धता है. हम सदैव इस दिशा में प्रयासरत हैं. किशनगंज विधानसभा क्षेत्र वासियों का सपना हो रहा है साकार, सपनों को साकार करने का हुनर जानते हैं क्योंकि हम कर्म में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि विकास कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान मुख्य रूप से किशनगंज जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, पोठिया प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मास्टर इनामुल सहित कई गणमान्य व्यक्ति, इंडिया गठबंधन के पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं, स्थानीय जन प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version