विधायक ने पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास
विधायक ने पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास
किशनगंज. कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) सिघिंया कुलामनी पंचायत अन्तर्गत पियांकुड़ी पीएमजीएसवाई सड़क से बंगाल सीमा तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास फीता काटकर किया. इस अवसर पर विधायक श्री हुसैन ने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को लेकर कृतसंकल्पित हैं. क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए अपने स्तर पर पूरी ईमानदारी एवं लगन से प्रयास कर रहा हूं क्योंकि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हमारी पहली प्राथमिकता है. हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा. क्षेत्र की हर एक समस्याओं का बारीकी से अध्ययन किया गया है और सभी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जा रही है. इस मौक़े पर सिघिंया कुलामनी पंचायत के मुखिया नईम अख्तर, विधायक प्रतिनिधि इरशाद हयात उर्फ डब्लू, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद बादल, हाजी अफजल आलम, अब्दुल मजीद, शाफीक, वार्ड सदस्य अजीजुल हक, सैफुद्दीन, जहांगीर आलम, पुर्व वार्ड सदस्य खबीर, फैजान अंजुम सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गठबंधन के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है