14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने छहमटिया में सड़क का किया शिलान्यास

विधायक इजहारुल हुसैन ने छहमटिया में सड़क पथ निर्माण का शिलान्यास किया.

पोठिया.विधायक इजहारुल हुसैन ने छहमटिया में सड़क पथ निर्माण का शिलान्यास किया. यह सड़क पथ छहमटिया से चोरोगद्दी मुख्य सड़क पथ में मिलती है . पथ के निर्माण होने से करीब पांच हजार की आबादी गांजाबारी, छतरगाछ सहित अन्य गांवों को काफी फायदा होगा. गांव की दूरी आपस में काफी घट जायेगी. लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क के बनने की मांग गांववासी लम्बे समय से कर रहे थे. इस दौरान विधायक ने लोगों से कहा कि उनके प्रयास से पोठिया प्रखंड ही नहीं बल्कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण लगातार तथा अनगिनत रूप से कराये गये हैं. यदि अभी भी कहीं कोई सड़क पथ छुट गया हो तो उसे प्राथमिकता के आधार पर उसे भी करने का प्रयास किया जा रहा है . साथ ही बताया कि देवीचौक सोनापुर सड़क पथ व हाजीचौक- दलुवाहट जाने वाले पथ का निर्माण भी यथाशीघ्र कराया जाएगा. दोनों पथ प्रखंड के महत्वपूर्ण पथ हैं लेकिन ओवरलोडेड वाहनों के लगातार इस पथ से गुजरने के कारण सड़क पथ टिकाऊ नहीं रह पाता है. इस दौरान विधायक ने बड़ी संख्या में मौजूद लोगों से उनकी समस्याओं को लेकर भी पूछा तथा कहा कि जिन्हें भी किसी प्रकार की कोई समस्या हो अथवा कहीं कोई काम अब तक नहीं हो पाया है इससे उन्हें अवगत कराया जाए. किशनगंज विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए वह हमेशा तत्पर तथा कटिबद्ध हैं. मौके पर जिला अध्यक्ष चिंटू , प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मास्टर इनामुल, सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. इस दौरान पूर्व प्रमुख बाबुल आलम, कांग्रेसी नेता सुफियान, बदरुद्दीन, पंचायत समिति सदस्य सदफ नूरुद्दीन व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें