किशनगंज.कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत पोठिया प्रखंड के कोल्था पंचायत वार्ड नं0 09 सातमेहरी गांव के बेलाल के घर से बासमुनी कलवर्ट तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास फीता काटकर किया. विधायक इजहारूल हुसैन ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है. हर गांव मुख्य सड़क से कनेक्ट हो इसके लिये वे हमेशा फिक्रमंद हैं. नवनिर्मित सड़क से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए चरणबद्ध तरीके से हमेशा प्रयास कर रहे हैं. किशनगंज विधानसभा में हर संभव विकास के काम को पूरा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है