21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास

विधायक सऊद आलम ने जगीमोहन धार छतर कठारो चौक से बांसबाड़ी मुखिया टोला तक सड़क का शिलान्यास किया.

पौआखाली. ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने सोमवार को मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अवशेष अंतर्गत रसिया पंचायत के एमएमजीएसवाई रोड जगीमोहन धार छतर कठारो चौक से बांसबाड़ी मुखिया टोला तक करीब एक करोड़ राशि की लागत से कुल 997 मीटर लंबी सड़क का विधिवत रूप से शिलान्यास किया. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहें. शिलान्यास से पहले उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक सऊद आलम ने कहा कि इलाके में विकास उनकी आरंभ से ही प्राथमिकता रही है. उनके कार्यकाल में ठाकुरगंज विधानसभा में दर्जनों सड़कें और पुल पुलिया को स्वीकृति मिली जिनमें से अधिकतर सड़क पुल पुलिया का कार्य संपन्न हो चुका है बाकी बचे हुए का जल्द कार्य प्रारंभ होगा. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर आधे दर्जन सड़कों का शिलान्यास होना है. विधायक श्री आलम ने ग्रामीणों से निर्माण कार्य की निगरानी करने की अपील करते हुए गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कही. समारोह में रसिया पंचायत के पूर्व मुखिया सुकुमार सिन्हा, डीलर माणिक सिन्हा, पूर्व मुखिया साबिर आलम, शाह फैसल, पूर्व पंसस सफेजुल हक, जुबेर आलम, श्याम किशोर झा आदि मौजूद थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें