विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

सड़क का शिलान्यास कांग्रेस विधायक इज़हारुल हुसैन ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 8:48 PM

पोठिया. पोठिया प्रखंड के ग्राम पंचायत कस्बा कलियागंज में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अवशेष के तहत झीनाखोर नसीम अख्तर के घर से मखान पोखर तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास कांग्रेस विधायक इज़हारुल हुसैन ने किया. इस अवसर पर विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि सड़क का निर्माण गुणवतापूर्ण हो ताकि आम लोगों को सहूलियत हो. किशनगंज विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना है और इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किए जा रहे है. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण हो जाने से लोगो को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. इस मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मास्टर इनामुल, विधायक प्रतिनिधि अधिवक्ता इरशाद हयात (डब्लू), मुखिया नासिर, समिति अफजल, उप मुखिया नसीम, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमजद हुसैन, प्रखंड सचिव सैयद आलम, नौशाद आलम, कांग्रेस नेता सुफियान , नफाई सिंह, फूल मोहम्मद, शाहीद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version