विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
कांग्रेस इजहारूल हुसैन ने पोठिया प्रखंड अन्तर्गत शीतलपुर पंचायत में ग्रामीण कार्य विभाग राज्य योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री उन्नयन संपर्क योजना के तहत बल्दिया हाट से छत्तरगाछ बाजार पथ का शिलान्यास फीता काटकर किया.
किशनगंज. कांग्रेस इजहारूल हुसैन ने पोठिया प्रखंड अन्तर्गत शीतलपुर पंचायत में ग्रामीण कार्य विभाग राज्य योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री उन्नयन संपर्क योजना के तहत बल्दिया हाट से छत्तरगाछ बाजार पथ का शिलान्यास फीता काटकर किया. इस दौरान विधायक श्री हुसैन ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क बनने से लोगों को काफी लाभ होगा. सड़क निर्माण की मांग बहुत पुरानी थी. अब जाकर पूरी हुई है. उन्होंने कहा कि सभी वर्गो और लोगों को साथ लेकर विकास करना है. विकास के मामले में कोई क्षेत्र पीछे न छूट जाए, इसका पूरा ध्यान रखते हैं. यह सड़क बनने से लाखों लोगों के आवागमन में काफी सुविधा होगी. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि इरशाद हयात डब्लू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, अवसारूल हुसैन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है