रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी रंगेहाथ गिरफ्तार
किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से एक शातिर मोबाइल चोर को मोबाइल के साथ आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर तौसीफ अंसारी शहर के मोती बाग कर्बला का रहने वाला है.
किशनगंज.किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से एक शातिर मोबाइल चोर को मोबाइल के साथ आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर तौसीफ अंसारी शहर के मोती बाग कर्बला का रहने वाला है. आरोपित ने पुछताछ में बताया कि अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल और अन्य समान चोरी कर चलती ट्रेन से उतर जाता है. ज्यादातर किशनगंज एनजेपी रेलखंड में चलने वाले ट्रेनों को अपना निशाना बनता है . पुलिस पूछताछ में प्लेटफार्म पर अपने दोस्तों के साथ खड़ा रहता है. जैसे ट्रेन रफ्तार पकड़ता है कि यात्रियों का मोबाइल छीन कर धरमगंज रेलवे गेट के पास उतर जाता है और फिर वापस स्टेशन आ जाता है और दूसरे ट्रेन का इंतजार करता है. मंगलवार की रात एक ट्रेन में घटना को अंजाम देकर दूसरे टीम का इंतजार कर रहा था लेकिन इसी दौरान आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया. आरपीएफ ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए रेल थाना के हवाले कर दिया. रेल थाना में आरोपित चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को कटिहार जेल भेज दिया. आरपीएफ और रेल पुलिस गिरफ्तार चोर के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है