बहादुरगंज.अज्ञात कार में सवार तीन अपराधियों ने पहले अपने वाहन में खरोंच लगाने का बहाना कर ट्रक को ओवरटेक कर रोका एवं फिर जबरन ट्रक के ड्राइवर व खलासी को कार में बैठाकर जोकीहाट की तरफ फरार हो गये. अपराधियों ने मोबाइल पे फोन के जरिए न केवल 15 हजार रुपये ट्रांसफर करवाये , बल्कि गाली गलौज करते मोबाइल व नगदी राशि छीन लिया. घटना शुक्रवार की सुबह एनएच 327 ई पर नसीमगंज के पास की है. इस मामले में ट्रक के देवघर पालाजोरी के जरगड़ी निवासी कासिम अंसारी ने बहादुरगंज पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. शिकायत में चालक ने जिक्र किया कि मोबाइल के फोन पे पर राशि नहीं थी. बावजूद इसके विपरीत परिस्थिति को देख अपने मामा मो सईम को फोन किया एवं उनसे फोन पे के जरिए अपराधी के नंबर पर 15 हजार की राशि ट्रांसफर करवा दी. तब जाकर अपराधियों ने यह धमकी देते हुए हम दोनों को छोड़ दिया कि किसी को कहोगे तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. इतने में वहां से छुटने के बाद हम दोनों वापस ट्रक के पास आये, बहादुरगंज पुलिस के अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में पुलिस जुट गयी है. उधर , दिनदहाड़े ही एनएच 327 ई पर ट्रक चालक के साथ हुई इस तरह की आपराधिक वारदात की चर्चा क्षेत्र में लोगों की जुबान पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है