अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदनमोहल की मनी जयंती
शहर के सरस्वती विद्या मंदिर सभागार में भारत के दसवें प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी तथा महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी.
किशनगंज . शहर के सरस्वती विद्या मंदिर सभागार में भारत के दसवें प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी तथा महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर लोक शिक्षा समिति, बिहार प्रकाशन के मातृशक्ति विषेशांक अरुणोदय का लोकार्पण किया गया. इसके पूर्व सर्वप्रथम मंत्रोचारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर उक्त महान विभूतियों के तेल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर समिति के उपाध्यक्ष सह जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास, समिति के उपाध्यक्ष सह सेवा निवृत्त प्रो नंदकिशोर पोद्दार, समिति के कोषाध्यक्ष नथुनी प्रसाद, समिति सदस्य सह भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, समिति सदस्य गुड्डी कुमारी एवं अन्य सभी उपस्थित अतिथियों ने उन्हें याद किया. प्रधानाचार्य नागेन्द्र तिवारी ने अतिथियों के परिचय के पश्चात कहा कि आज हम विद्या भारती परिवार गुरू गोविंद सिंह जी के पुत्र जोरावर सिंह, फतेह सिंह के शहिदीं सप्ताह और भारत के 10वें प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी तथा महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की जयंती मना रहें. उन्होंने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय के शिक्षा जगत में अतुलनीय योगदान के लिए जाना जाता है. भाजपा के अभिभावक तुल्य वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के भारतीय जनता पार्टी में योगदान का ही परिणाम है कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में भारत को वैश्विक पटल पर सम्मान मिल रहें हैं. विद्या मंदिर समिति के उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार ने कहा कि देश के महान विभुतियों की जयंती के अवसर पर उनको कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्होंने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित महामना ने पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृभाषा तथा भारत माता की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया था. मालवीय जी ने राष्ट्र सेवा के साथ ही नवयुवकों के चरित्र- निर्माण के लिए और भारतीय संस्कृति की जीवंतता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की. वही भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की लोकसभा के सदन के अभिभाषण में की भविष्यवाणी आज साथर्क हो रहा है. इस अवसर पर अपने संबोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाह संजय कृष्ण, भाजपा जिलाध्यक्ष सह सरस्वती विद्या मंदिर समिति के सदस्य सुशांत गोप, विहिप जिला मंत्री संजय सिंह संघ नगर कार्यवाह अजीत, अभीजीत, चंदरकिसोर राम, नीरज मिश्रा, मुकेश मल्लिक सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है