निशुल्क चिकित्सा शिविर में पांच से अधिक लोगों ने करायी जांच

स्वास्थ्य विभाग पोठिया के द्वारा मंगलवार को नौकट्टा पंचायत के चिल्हामारी गांव में स्थित मास एग्रो फूड लिमिटेड में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 7:29 PM

किशनगंज.स्वास्थ्य विभाग पोठिया के द्वारा मंगलवार को नौकट्टा पंचायत के चिल्हामारी गांव में स्थित मास एग्रो फूड लिमिटेड में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोठिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिद रजा अंसारी एवं कई स्वास्थ्य कर्मियों ने एक सौ से अधिक लोगों का उपचार कर मुफ्त दवा दी. सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर में ब्लड शुगर,एचआईवी,थाईराइड, यूपीटी, मलेरिया, डेंगू, हाइपरटेंशन, कालाजर, टीबी जैसी बीमारियों की जांच की गयी. साथ ही आयुष्मान कार्ड का भी निर्माण कराया गया. आयुष्मान कार्ड बनने में बाद लोग पांच लाख तक के उपचार करा सकेंगे. कंपनी के एजीएम सह मानव संसाधन एवं प्रशासनिक अधिकारी मीर अब्दुल खालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि मास एग्रो फूड लिमिटेड के अनुरोध पर स्वास्थ्य विभाग पोठिया द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था. कंपनी में कार्यरत मजदूरों एवं कर्मियों की स्वास्थ्य जांच हुई. उन्होंने कहा कि इस शिविर से कार्यरत मजदूर एवं कर्मियों को काफी लाभ मिला है. लोगों को इलाज के लिए मजदूरी छोड़कर कही बाहर जाना नहीं पड़ा. काम करते हुए भी मजदूरों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया और दवा ली. मजदूरों को परेशानी से बचने के साथ-साथ पैसे की भी बचत हुई. इस प्रकार का स्वास्थ्य जांच शिविर मास एग्रो फूड लिमिटेड द्वारा प्रति वर्ष किया जाता है. कंपनी के जीएम डॉ नावेद सैफी ने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सामान्य से लेकर गंभीर बीमारियों तक का जांच और परामर्श दिया गया. चिकित्सक के सलाह के अनुसार दवाइयां भी उपलब्ध कराई गयी. उन्होंने कहा कि मास एग्रो फूड लिमिटेड का उद्देश्य हमेशा सेवा भाव का रहता है. इसी उद्देश्य से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिद रजा अंसारी, रंधीर कुमार, फार्मासिस्ट आनंद प्रकाश, सीएचओ हिमानी बर्मन, राकेश मौर्या,कंपनी के जीएम डॉ नावेद सैफी,एजीएम मीर अब्दुल खालिक, मो.फैसल, मो.निसार, डॉ इफ्तेखार, मो इमरान, इस्तियाक, फारूक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version