Loading election data...

पुलिस ने नव विवाहिता की हत्या के मामले में सास-ससुर को किया गिरफ्तार

बहादुरगंज नप क्षेत्र अंतर्गत बिरनिया वार्ड संख्या दो में संदिग्ध अवस्था में नवविवाहिता की मौत प्रकरण में पुलिस ने कांड के आरोपित सास एवं ससुर को गिरफ़्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 11:38 PM

बहादुरगंज. बहादुरगंज नप क्षेत्र अंतर्गत बिरनिया वार्ड संख्या दो में संदिग्ध अवस्था में नवविवाहिता की मौत प्रकरण में पुलिस ने कांड के आरोपित सास एवं ससुर को गिरफ़्तार कर लिया है. जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया. कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार पंत ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि ससुराल में नव विवाहिता पूनम कुमारी की फांसी के फंदे से लटकने से हुई मौत के मामले में मृतका के परिजन के द्वारा ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना के महज़ 24 घंटे के अंदर ही आरोपित सास बिरनिया निवासी बेबी देवी पति संजय प्रसाद सिन्हा एवं ससुर संजय प्रसाद सिन्हा पिता स्व वासुदेव प्रसाद सिन्हा को गिरफ़्तार कर लिया. इस मामले में केस के नामजद आरोपी पति मनीष सिन्हा एवं अन्य की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. बतातें चलें कि मृतका की शादी तकरीबन 6-7 माह पूर्व में प्रेम विवाह के बीच अपने ही गांव के मनीष सिन्हा से हुई थी. इस बीच रविवार की सुबह नव विवाहिता पूनम कुमारी की लाश ससुराल में फांसी के फंदे से लटकी मिली थी. जिसे ससुराल पक्ष के परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज ले जाया गया था. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच नव विवाहिता की ससुराल में हुई मौत पर मृतका के परिजनों ने इसे दहेज हत्या बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version