16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: किशनगंज में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में विस्फोट, तीन मासूम बच्चे समेत मां की जलने से मौत

बिहार के किशनगंज में गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग से चार लोगाें की मौत हो गयी. जानिए पूरा मामला..

किशनगंज में मंगलवार की रात को बड़ा हादसा हुआ जिसमें परिवार के चार लोगाें की मौत हो गयी. जिले के नगर पंचायत पौआखाली स्थित वार्ड संख्या 11 के ननकार गांव में बीती रात खाना पकाने के दौरान रसोई गैस सिलिंडर में लीकेज के कारण लगी आग में झुलसकर मां सहित तीन मासूम बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

तीन मासूम समेत मां की मौत

मृतक में साहिबा पति अंसार आलम उम्र 30 वर्ष, अनीसा उम्र 8 वर्ष, अनीस उम्र 5 वर्ष व आरुषी 3 वर्ष शामिल है. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हालत में इलाजरत बताए जा रहे हैं. घटना के बाद घायलों को सबसे पहले इलाज के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली लाया गया जहां से एंबुलेंस के जरिए उन्हें किशनगंज रेफर किया गया. फिर वहां से घायलों को पूर्णियां रेफर कर दिया गया , जहां जीएमसीएच अस्पताल में इलाज के दौरान चारो की मौत हो गई है.

गांव में मचा कोहराम

थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए घटना स्थल का जायजा लिया है और सभी प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है. वहीं मृतकों के गांव परिवार में कोहराम मचा है. इस हादसे को लेकर पूरे नगर में मातमी सन्नाटा पसरा है. उधर खबर की सूचना मिलते ही डीएम तुषार सिंगला ने पौआखाली के नानकार गांव हादसे का संज्ञान लेते हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपर समाहर्ता (आपदा) अमरेंद्र कुमार तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत पौआखाली कुमार ऋत्विक को घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिलने का निर्देश दिया है.

खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटा, मचा मौत का तांडव

मृतका का पति यूपी के मेरठ में काम करता है. हादसे की सूचना मिलते ही मेरठ से पूर्णिया के लिए रवाना हो चुका है.घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि बीती रात मृतका साहिबा किचन में रात का बना रही थी, इसी दौरान गैस सिलेंडर का भयावह विस्फोट हुआ. आग की लपटें किचन के अलावा घर के दूसरे कमरे में भी फैल गई. घर वालों के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी घर के बाहर जुटे. किसी तरह आग पर काबू पाया गया.घटना के फौरन बाद सभी की नाजुक स्थिति को देखते हुए पहले किशनगंज और फिर वहां से राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया में रात 12 बजे भर्ती कराया गया.

डीएम ने दिए निर्देश..

डीएम ने शोक व्यक्त करते हुए कहा की इस कठिन समय में जिला प्रशासन शोकाकुल परिवार के साथ है तथा आश्वाशन दिया है की मृतकों के आश्रितों को पात्रता अनुरूप सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द दिलाया जायेगा. साथ ही, घटना के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार को निर्देशित किया है कि वे गैस एजेंसियों के माध्यम से गैस सिलेंडर के रख रखाव और सावधानियों का व्यापक प्रचार प्रसार कराएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें