12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्ट्रिशियन की मौत से गांव में मातम

प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय अर्राबाड़ी में बतौर इलेक्ट्रिशियन के रूप में कार्यरत कर्मी की मृत्यु गुरुवार को बेंगलोर में इलाज के दौरान हो गयी.

पोठिया. प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय अर्राबाड़ी में बतौर इलेक्ट्रिशियन के रूप में कार्यरत कर्मी की मृत्यु गुरुवार को बेंगलोर में इलाज के दौरान हो गयी.प्राप्त जानकारी अनुसार प्रखंड के अर्राबाड़ी टेटका बस्ती ,वार्ड संख्या 5 निवासी मनोज पंडित का देहांत गुरुवार को 3 महीने के इलाज के दौरान बेंगलोर में हो गयी. मृतक मनोज पंडित अपने पीछे पिता मेवा लाल पंडित,मां बिना देवी ,पत्नी बबिता देवी व छोटे छोटे दो बच्चों को छोड़ इस दुनिया से चलें गए. वहीं मृतक की शव शुक्रवार को जैसे ही पैतृक गांव पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि धीरज दास पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा पंचायत के लोग पीड़ित परिवार के साथ खडे है. साथ ही जो भी सरकारी लाभ होगा पीड़ित परिवार को मिलेगा. मौके पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शब्बीर आलम, सरपंच प्रतिनिधि शफ़क्क़त हुसैन सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें