सांसद मिले जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्याओं पर की चर्चा
किशनगंज के सांसद और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ मोहम्मद जावेद के शुक्रवार को पौआखाली पहुंचने पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया ने जोरदार स्वागत किया .
पौआखाली. किशनगंज के सांसद और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ मोहम्मद जावेद के शुक्रवार को पौआखाली पहुंचने पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया ने जोरदार स्वागत किया है. इस दौरान सांसद ने मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. सांसद डॉ श्री आजाद ने नगर के जनप्रतिनिधियों एवम अन्य लोगों से मुलाकात कर हालचाल जाना और क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों सहित वर्तमान सियासी हालात सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किए. वहीं महाराष्ट्र झारखंड के विधानसभा चुनाव में पार्टी और गठबंधन के प्रदर्शन से जुड़े मीडिया के सवालों पर सांसद डॉ मोहम्मद जावेद ने कहा कि हमें उम्मीद है दोनो राज्य में इंडी गठबंधन की ही जीत होनी चाहिए, क्योंकि जनता बीजेपी की नफरत वाली पॉलिटिक्स से वाकिफ है बीजेपी कभी काम की बात नही करती वो सिर्फ और सिर्फ जाति संप्रदाय को बांटने का काम करती है. सांसद ने सीमांचल में गिरिराज की इंट्री को भाजपा की प्लानिंग बताते हुए कहा कि ये लोग इस इलाके में फूट डालने की नाकाम कोशिश में लगे हैं मुझे पता है कि आरएसएस पिछले सौ सालों से इस इलाके में फूट डालने की कोशिश में लगा है जो कभी सफल नही होगा. वहीं सांसद ने राज्य में स्मार्ट मीटर योजना को जनता का पैसा लूटने की योजना बताते हुए कहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर आग्रह किया है कि विभाग उपभोक्ताओं के घर लगे मीटर से खपत के अनुरूप ही बिल वसूले, अत्यधिक बिजली बिल की समस्या नहीं आनी चाहिए. इस दौरान उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम ने मीरभिट्ठा तेलीभिट्ठा गांव में सड़क निर्माण करवाने से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा है. इस दौरान मुख्तार आलम, दिलीप दास, जरदिश आलम, अबूजर गफ्फारी, कृष्णा चौधरी, सुनील कुमार गुप्ता, असलम आजाद, अलाउद्दीन, सुधीर यादव, कामरान खान, सलमान अली, नूर आलम सहित अन्य वर्तमान एवम पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधिगण मौजूद थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है