केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले सांसद जावेद

सांसद डॉ जावेद आजाद ने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी से मिलकर किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में राजमार्ग और एक्सप्रेस वे निर्माण, राजमार्गों की मरम्मती के लिएआवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:03 PM

किशनगंज. सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. सांसद डॉ जावेद आजाद ने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी से मिलकर किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में राजमार्ग और एक्सप्रेस वे निर्माण, राजमार्गों की मरम्मती के लिएआवश्यक कार्रवाई की मांग की है. सांसद ने पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे का सिलिगुड़ी तक किशनगंज होते हुए एक्सटेंशन, एनएच 27 के सर्विस रोड की पूर्णिया से बागडोगरा तक सड़क की मरम्मती कार्य एवं टोल से संबंधित समस्याओं पर सांसद डॉक्टर जावेद ने नितिन गडकरी से उचित कारवाई के लिए पत्र सौंपे. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से इस क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version