सांसद ने पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:25 PM

किशनगंज.कांग्रेस सांसद डॉ मो जावेद आज़ाद के द्वारा किशनगंज प्रखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत (फेज-III) एल 40- टी 02 से छगलिया भाया कुलामनी इंसानपुर तक सीएच – 1.870 किलोमीटर पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. मिली जानकारी के अनुसार इस पुल का निर्माण 2 करोड़ 6 लाख 50 हजार की लागत से होगा. इस दौरान सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस पुल के निर्माण से लोगो को आवाजाही में काफी सहूलियत होगी. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version