पीएमश्री जेएनवि में आयोजित बाल संसद में सांसद ने की शिरकत, बच्चों का बढ़ाया उत्साह

किशनगंज प्रखंड के मोतीहारा स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में 10 जनवरी शुक्रवार को बाल संसद का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:29 PM

किशनगंज.किशनगंज प्रखंड के मोतीहारा स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में 10 जनवरी शुक्रवार को बाल संसद का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि किशनगंज के सांसद डॉ मो जावेद थे. प्राचार्य उप-प्राचार्य तथा अन्य शिक्षकों के द्वारा सांसद महोदय की आगवानी की गई. सांसद का स्वागत करते हुए प्राचार्य मो. मेराज आलम ने कहा कि खुदा ने किसी को खूबसूरत बनाया और वो आज हमारे महफिल में आए हैं. इसके उपरांत बच्चों ने सांसद महोदय के स्वागत में, स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया तत्पश्चात बाल संसद की कार्यवाही शुरू हुई. निकिता कुमारी सिन्हा ने स्पीकर की भूमिका को बखूबी संचालन किया. सांसद डॉ जावेद बच्चों के प्रश्न करने के तरीके भाषा की शालीनता संसदीय शिष्टाचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप जैसे युवा सांसदों की देश को जरूरत है, अगर आप जैसे लोग संसद में आए तो अपने नेतृत्व क्षमता, संवेदनशीलता तथा क्षेत्र के विकास की प्रतिबद्धता के साथ देश का विकास तेजी से होगा. हम दुआ करते हैं कि आप जैसे लोग देश की संसद में आएं. बच्चों की तरफ से बाल संसद में मार्शल की भूमिका शोएब अख्तर प्रधानमंत्री-सफीउल्लाह, गृहमंत्री-फहम काजमी, वित्तमंत्री समन ताजवर, रेलमंत्री-निश्चल राज, विदेशमंत्री असद रहमानी, नागरिक उड्डयन मंत्री अशंज, कृषि मंत्री भूमि वर्मा, जल शक्ति मंत्री-नन्ही खातून, महिला बाल विकास मंत्री उल्फत इरम ने भाग लिया. जबकि प्रतिपक्ष के तरफ से अगम स्वराज, अबूताहा, आयुश राज, स्नेहा श्रीवास्तव, इबरार अली, गगन गौरव, गौतम कुमार, शुमायल यजदानी आदि सम्मिलित थे. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि लाल बाबू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अब जो बाल संसद में मादक द्रव्य निषेध विधेयक पारिक किया गया, उसे अमल में लाने की जरूरत है, और आप बच्चों का दायित्व है कि आप समाज में जागरूकता फैलाने का काम करें. कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य मनोज कुमार झा ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में सांसद का आभार व्यक्त किया कि जब विद्यालय को उनकी जरूरत होती है वो खड़े रहते हैं. सांसद के द्वारा विद्यालय को हाईमास्ट लाईट देने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने सभी बाल सांसदों को सुंदर प्रस्तुति के लिए शुभकामनाएं दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने इन सांसदों को तैयार करने वाले शिक्षकों, साउंड सिस्टम को चलाने वाले सभी तकनीकी विशेषज्ञों, सभी छात्र-छात्राओं तथा सभी अन्य लोगों का धन्यवाद किया जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्यक्रम में सहायता प्रदान की. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. मंच संचालन का कार्य श्री विजय राय ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version