ध्यान फाउंडेशन के कुप्रबंधन के कारण पशुओं की हो रही मौत पर सांसद ने सीएम को लिखा पत्र
किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के अधीन भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर प्रांगन के समीप मृत पशुओं के फेंके जाने के जन शिकायत पर सांसद डॉक्टर मो जावेद आजाद ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उच्चस्तरीय जांच के साथ त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है.
किशनगंज .किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के अधीन भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर प्रांगन के समीप मृत पशुओं के फेंके जाने के जन शिकायत पर सांसद डॉक्टर मो जावेद आजाद ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उच्चस्तरीय जांच के साथ त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान से प्राप्त आवेदन के अवलोकन के पश्चात उनके द्वारा वर्णित मुद्दे की संवेदनशीलता और गंभीरता के आलोक में कहना है कि किशनगंज लोकसभा जिला अंतर्गत किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के अधीन ध्यान फाउन्डेशन द्वारा भूतनाय गौशाला शिव मंदिर परिसर से सटे मवेशियों का खटाल है, जहां क्षमता से अत्याधिक पशुओं को रखा जा रहा है तथा पशुओं के लिए चारा-पानी एवं रख-रखाव के प्रबंधन का घोर अभाव है. पत्र में कहा गया है कि परिणास्वरूप पशु रुग्ण हो कर मर रहे है, ऐसी शिकायत उन्हें मिल रही है. मृत पशुओं के दुर्गन्ध से शिव मंदिर परिसर एवं आस-पास के नागरिकों के लिए रहना मुश्किल हो गया है. इस संबंध में मुख्य पार्षद के द्वारा प्रशासन को सूचित किया गया है, मामले की संवदेनशीलता देखते हुए अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. वर्तमान में श्रावणी मेला के श्रद्धालुओं में इन परिस्थितियों के कारण आक्रोश पनप रहा है. इसपर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई किया जाना अतिआवश्यक है. इस संबंध में मामले की संवदेनशीलता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से उचित कार्रवाई संपन्न कराई जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है