शतरंज प्रतियोगिता में मुंबई के अथर्व ने मारी बाजी

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स की ओर से रविवार को निःशुल्क ऑनलाइन जूनियर शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 11:10 PM

किशनगंज. जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स की ओर से रविवार को निःशुल्क ऑनलाइन जूनियर शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के करीब दो दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया. संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव व चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में न्यू होराइजन स्कॉलर्स स्कूल एरोली, नवी मुंबई के वर्ग छह के छात्र अथर्व समीर सिन्हा ने बाजी मारी. वहीं द्वितीय से छठे स्थानों पर क्रमशः जिले की धान्वी कर्मकार, अथर्व राज, सुरोनोय दास एवं हिमांश जैन ने जगह बनायी. सातवां स्थान दुबई के आरुष चौधरी को प्राप्त हुआ. वहीं आठवें स्थान पर संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की अनाया साह काबीज हुई. जबकि पटना की आरुही राज नौवें स्थान पर रही. वहीं 10वां स्थान किशनगंज के देवराज सिन्हा को प्राप्त हुआ. इस्लामपुर के अंकुश बेन ने 11वें स्थान पर अपना कब्जा जमाया. किशनगंज की पलचीन जैन 12वें स्थान पर रही. अरुणाचल प्रदेश के वैभव दुग्गड़ को 13वां स्थान प्राप्त हुआ. दुबई की आरसी तिवारी एवं कनाडा की जियाना रहमान को क्रमशः 14वें और 15वें स्थानों पर तथा अन्य को आगे स्थान प्राप्त कर संतोष करना पड़ा. जिला शतरंज संघ से जुड़े दर्जनों पदाधिकारियों ने देश- विदेश के इन जूनियर शतरंज खिलाड़ियों को उनकी इन उपलब्धियों पर बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version