किशनगंज. नगर परिषद क्षेत्र में भीड़भाड़ वाली सार्वजनिक जगहों पर शुद्ध एवं लौह मुक्त पेय जल की व्यवस्था नगर परिषद के द्वारा की गयी है. इसके तहत मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ने इन जगहों पर वाटर एटीएम का उद्घाटन किया. इन वाटर एटीएम से भीड़भाड़ वाली जगह पर उचित मूल्य पर शीतल पेयजल की व्यवस्था हेतु चिन्हित जगह पर पेयजल की व्यवस्था आरंभ की गयी है. इसके तहत शहर के वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल, न्यायालय मुख्य द्वार, मेडिकल कॉलेज मुख्य द्वार, पश्चिम पाली एवं सदर अस्पताल किशनगंज के सामने वाटर एटीएम का संचालन प्रारंभ हुआ. यहां 5 रुपए का सिक्का डालकर शुद्ध पेयजल प्राप्त कर सकते हैं. इस उद्घाटन कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सह भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंह, कौशल आनंद, मनोज सिंह, वाटर एटीएम संचालक आरोही कुमार अमर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है