नप कर्मियों ने स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

किशनगंज नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता भारत मिशन 2.0 साफ-सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र में विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 8:16 PM

किशनगंज.किशनगंज नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता भारत मिशन 2.0 साफ-सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र में विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज एवं नगर परिषद के अन्य कर्मियों द्वारा विद्यालय के बच्चों से अपील की कि हर जगह साफ सफाई रखें, गंदगी फैलने नहीं दें. गंदगी अगर फैलती है तो संक्रमण फैलने का डर लगा रहता है. इसलिए अपने आसपास में साफ सफाई रखना अति आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version