ठाकुरगंज शहर में नपं ने चलाया अतिक्रमण अभियान
ठाकुरगंज शहरी हिस्से में गुरुवार कोचला अतिक्रमण हटाओ अभियान एक घंटे में ही बंद हो गया.
ठाकुरगंज. ठाकुरगंज शहरी हिस्से में गुरुवार कोचला अतिक्रमण हटाओ अभियान एक घंटे में ही बंद हो गया. नगर पंचायत कार्यालय के बाहरी हिस्से से शुरू हुआ यह अभियान सूबा बाई कन्या मध्य विद्यालय सटे इलाके के बाद बस पड़ाव से शुरू होकर सोनार पट्टी मोड़ तक चला. इस दौरान कई बंद पड़ी दुकानों के चोकी टेबल उठा लिए गए. अभियान के दौरान नप प्रशासनिक भवन के समीप पौधरोपण के लिए की गई बेरिकेटिंग तक को जेसीबी से हटा दिया गया जबकि इसका निर्माण खुद नगरपंचायत के द्वारा किया गया था. इस दौरान जिन दुकानों को हटाया गया वे अभियान के एक घंटा बाद पुन उसी स्थान पर ही लगायी जाने लगी. दूसरी ओर दर्जनो फुटपाथ दुकानदारों का कहना था कि वर्षो से हम जगह की मांग नप प्रशासन द्वारा कर रहे हैं लेकिन अब तक सुनवाई नही हुई है? जबकि दुकान लगाने के एवज में हमलोगो से बट्टी लिया जाता है. नप प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान से अतिक्रमण करके दुकान लगाने वालो में दहशत का माहौल कायम है.नप ईओ कुमार ऋत्विक ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा.कुछ दिनो के अंतराल के बाद फिर अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने नप प्रशासनिक भवन के समीप वृक्षो की रक्षा हेतू पूर्व में बने बैरेकेटिग हटाने के सवाल पर बताया कि वो जंग लगने के कारण जर्जर व खतरनाक हो गया था, इसलिए हटाया गया है. अभियान में कनीय अभियंता शहंशाह आलम, स्वच्छता अधिकारी रितिक कुमार ,सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न कुमार संग पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है