नहाय खाय आज, युद्ध स्तर पर घाटों पर चल रहा सफाई कार्य
छह नवंबर को खरना, सातनवंबर को आस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ और आठ नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ चार दिनों के महापर्व छठ पूजा का समापन होगा.
किशनगंज.भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व छठ व्रत मंगलवार को शुभ संयोग के साथ नहाय-खाय से शुरू होगा. 6 नवंबर को खरना, 7 नवंबर को आस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ और 8 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ चार दिनों के महापर्व छठ पूजा का समापन होगा. इस बीच घाटों की सफाई व सजावट परवान पर है.
नप अध्यक्ष व अधिकारियों ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
किशनगंज.महाव्रत छठ को लेकर नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान घाटों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था कराने में लग गया है. महापर्व को लेकर घाटों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर जारी है. इसके लिए सौ से अधिक मजदूर लगाये गये हैं. सेामवार को रमजान नदी में भी डेंजर छठ घाट के पास बैरिकेडिंग का काम भी शुरू हो गया है. कार्य को गति देने के लिए अधिकारी सहित नगर पार्षद की टीम ने शहर के सभी मुख्य घाटों पर जाकर किये जा रहे कार्यों का जायजा लेिया तथा मजदूरों को आवश्यक निर्देश दिये.छठ घाटों पर मेडिकल टीम रहेगी तैनात, डाक्टर व कर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मौके पर घाटों पर इस बार मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी.साथ ही अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. डीएम विशाल राज ने सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देश दिया है कि अस्पताल की इमरजेंसी व एंबुलेंस सेवा को महापर्व को देखते हुए अलर्ट रखा जाए. वहीं सिविल सर्जन ने अस्पताल के कर्मियों व डाक्टरों की छुट्टियों को रद्द कर दो शिफ्टों में उन्हें तैनात कर दिया है. ओपीडी सामान्यरूप से चलेगा. जबकि इमरजेंसी वार्ड में प्रत्येक शिफ्ट में दो चिकित्सकों की टीम को तैनात किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है