नप अधिकारी के साथ उलझने पर शोरूम के प्रबंधक को लिया हिरासत में किशनगंज.शहर में नगर परिषद की टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा. अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत गुरुवार से की गई थी. शुक्रवार को बस स्टैंड के समीप के बाद डेमार्केट सब्जी मंडी से अभियान की शुरुआत की गई जहां सब्जी मंडी के पास अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकानें को हटवाया गया. डे मार्केट होते हुए गांधी चौक तक अतिक्रमण हटाये जाने का कार्य जारी था. मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती के साथ अवैध रूप से अतिक्रमित जमीन को खाली करवाया जा रहा था. जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क के दोनों किनारे स्थित अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत देते हुए हटाया गया. इस दौरान डे मार्केट से अस्पताल रोड के बीच अनाधिकृत रूप से दुकान के बाहर अतिक्रमण करने वाले कुछ दुकान संचालकों के विरुद्ध जुर्माना भी लगाया गया. वहीं अस्पताल रोड में एक शोरूम के कर्मी से हल्की नोक झोक भी हो गई. बताया जाता है कि अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान ही एक दो दुकान के कर्मी से नोक झोक हो गई. इस दौरान सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में व अतिक्रमण मुक्त अभियान में लगे एक अधिकारी से उलझने के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया. अतिक्रमण अभियान में लगे अधिकारी ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि दोबारा अतिक्रमण करने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा. शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने व शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार जारी रहेगा. यहां बता दें कि गुरुवार को बस स्टैंड के पास से अतिक्रमण मुक्त अभियान की शुरुआत नगर परिषद की टीम के द्वारा की गई थी जिसमें बस स्टैंड के पास सड़क किनारे अतिक्रमण को खाली करवाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है