किशनगंज. 13 जुलाई 2024 को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिसमें अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन की अपेक्षा है। अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो इस हेतु सोमवार की शाम को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर द्वारा कई बैठकें की गई. प्रथम बैठक अभियोजन पदाधिकारियों के साथ हुई. द्वितीय बैठक अनुमंडल पदाधिकारी के प्रतिनिधि एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारीगण के साथ हुई तथा अंतिम बैठक पुलिस उपाधीक्षक (मु), किशनगंज के साथ हुई. बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का निर्देश दिया गया. पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) को निर्देश दिया गया कि लोक अदालत में पक्षकारों की उपस्थिति सुनिश्चित हो इसके लिए सभी थाना के माध्यम से नोटिस का तामिला ससमय करवाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है